मधेपुरा, अगस्त 29 -- आलमनगर, एक संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र में घरों के आसपास हाइटेंशन लाइन का तार रहने के कारण लोगों का टेंशन बढ़ गया है। एचटी लाइ के तार को आबादी क्षेत्र से हटाने की मांग के प्रति बिजली विभाग के अधिकारी उदासीन बने हैं। घरों के आगे बिजली का जर्जर तार रहने के कारण स्थानीय लोगों को हादसा होने का डर बना रहता है। नगर पंचायत क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली का तार छत के ऊपर से लटक रहा है। इस कारण भूस्वामी निर्माण कार्य नहीं करा पाते हैं। भू स्वामी विभूति शर्मा, वीर कुमर दास, अमन कुमार, सुबोध यादव, मुन्ना चौधरी, शिवेश ठाकुर, हितेश यादव, हरदेव शर्मा, दिनेश गुप्ता, राम साह, शेखर साह, फुलेश्वर दास, पूनम दास, बैजनाथ भगत आदि ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों से एचटी लाइन तार का स्थान परिवर्तन करने की गुहार कई बार लगायी जा चुकी है।...