मैनपुरी, फरवरी 19 -- कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पर स्थित प्राइवेट स्कूल के गेट के निकट से गुजरी एचटी लाइन के करंट की चपेट में आकर स्कूल बस चालक की मौत हो गई। चालक बच्चों को घर ले जाने के लिए पार्किंग से बस बाहर निकाल रहा था। तभी बस में तार का करंट टच हो गया और चपेट में आकर चालक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बस चालक के परिजनों में कोहराम मच गया है। कस्बा स्थित जीटी रोड पर स्वराज देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के गेट के निकट बिजली विभाग की एचटी लाइन है। यहां बिजली पोलों पर यह लाइन ढीली होकर नीचे आ गई है। बुधवार दोपहर एक बजे के करीब स्कूल की छुट्टी होने से पहले बस चालक आशीष उर्फ मंजू पुत्र रतीराम निवासी ग्राम भानपुर ने बस स्कूल पार्किंग से बाहर निकाली। तभी गेट के निकट बस एचटी लाइन के तारों से टच हो गई। जिससे बस में करंट आ गया और चालक क...