बिजनौर, मई 12 -- सोमवार को नजीबाबाद के दरियापुर में यूकेलिप्टस के ऊंचे पेड़ पर चढ़े एक गुलदार को हाईटेंशन लाइन का करंट लगा और वह पेड़ से नीचे गिर गया मौके पर उसकी मौत हो गई वन विभाग की टीम ने मृत गुलदार को कब्जे मे लिया। मंगलवार आज पशु चिकित्सकों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा। सोमवार को सुबह लगभग 11:30 बजे वन विभाग को दरियापुर में एक मृत गुलदार की सूचना मिली। डिप्टी रेंजर हरगोविंद सिंह, मोहम्मद यामीन, गामा, मोहम्मद अकरम मौके पर पहुंचे। देखा कि गुलदार लिप्टिस पेड़ के नीचे पड़ा है। आसपास के लोगों ने बताया कि गुलदार पेड़ पर चढ़ा होगा। पेड़ के ऊपर से हाईटेंशन लाइन जा रही है, जिसकी चपेट में आकर गुलदार को करंट लगा और नीचे गिरकर उसकी मौत हो गई। लिप्टिस के पेड़ की ऊंचाई लगभग 40 से 45 फिट बताई गई है। वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लिया। ...