मुरादाबाद, फरवरी 16 -- मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में मकान के निर्माण कार्य में लगा मजदूर एचटी लाइन की चपेट में आ गया। झुलसने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। थाना मझोला के जयंतीपुर चौकी के पास रहने वाला आकिल (48 वर्ष) मजदूरी करते थे। परिवार में पत्नी और पांच बच्चे हैं। बताया गया कि आकिल रविवार को जयंतीपुर में ही चौकी के पीछे स्थित दो मंजिला कमान की छत पर बनाई जा रही दीवार के काम में मजदूरी कर रहे थे। उस मकान के ऊपर से ही 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। दोपहर करीब 3:30 बजे काम करने के दौरान ही आकिल एचटी लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। चीख सुनकर आसपास पहुंचे तो वह बुरी तर...