संतकबीरनगर, फरवरी 16 -- बेलहर, हिन्दुस्तान संवाद। बेलवा मिश्र के ग्राम प्रधान अतीक अहमद अंसारी व असरुन्निशां पति अशरफ अली ने शनिवार को तहसील दिवस में शिकायती पत्र देकर निर्माणाधीन मकान के ऊपर से गुजरे एचटी लाइन के तार को हटाने की मांग की। बेलवा मिश्र पीडब्ल्यूडी सड़क के सामने एक पक्का मकान बन रहा जिसके ऊपर से ग्यारह हजार वोल्ट का तार ट्रांसफार्मर के लिए गया है। उन्होंने बताया कि तीन वर्ष पूर्व में ही इसी ट्रांसफार्मर की चिंगारी से आग ने कहर बरपाया था। जिसकी चपेट में लड़की की शादी का सारा सामान तथा घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया था। घर के ऊपर से विद्युत विभाग के द्वारा तार न हटाने के कारण कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है। गर्मी का मौसम आने वाला है जिसको लेकर परिवार के लोग काफी चिन्तित हैं। प्रधान अतीक अहमद अंसारी ने बताया...