शाहजहांपुर, अप्रैल 30 -- खुटार, संवाददाता। फल की दुकान पर एचटी लाइन का तार टूटकर गिरने से आग लग गई, जिससे फल, फर्नीचर व अन्य बारदाना राख हो जाने से एक लाख का नुकसान हो गया। रसवांकलां गांव निवासी राजू की खुटार अटल चौक के पास बंडा रोड पर फल की दुकान है। सोमवार शाम को वह दुकान बंद कर घर चला गया। रात 2 बजे के करीब एचटी लाइन का तार टूटकर उसकी दुकान पर गिर गया, जिससे दुकान में आग लग गई। दुकान से उठती लपटें देखकर रात गश्त पर निकले थाना प्रभारी आरके रावत मौके पर पहुंच गए। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान में रखे फल, फर्नीचर, मिक्सर जूसर, व दुकान का बारदाना राख हो चुका था। थाना प्रभारी ने आग लगने की सूचना फोन से दुकान स्वामी राजू को दी। सूचना मिलने पर राजू तत्काल मौके पर पहुंचा। दुकान का जला सामान देखकर बदहवास हो गया। राजू ने बताया कि आग में ...