प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 19 -- वैशपुर। मानधाता ब्लॉक क्षेत्र के भगवतगंज, उसरापुर गांव में बीते दो दिनों से बिजली गुल रहने से करीब 50 परिवार परेशान हैं। शनिवार को ग्रामीणों ने भुपियामऊ ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र पर शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि दो दिन पहले गांव के पास हरा पेड़ गिरने से 11 हजार लाइन का पोल, तार टूटकर जमीन पर गिरा है। मामले की शिकायत के बाद एसएसओ, जेई, क्षेत्रीय लाइनमैन ने मरम्मत नहीं कराई। हालांकि, उपकेंद्र पर मौजूद जेई ने शाम तक मरम्मत कराने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कराने का भरोसा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...