बिजनौर, मार्च 3 -- थाना मंडावर की बालावाली चौकी के गांव छकड़ा में एचटी लाइन की चपेट में आकर बीए की छात्रा की मौत हो गई। रविवार सुबह जब छात्रा पशुओं का चारा लेकर खेत से लौट रही थी, उसी दौरान यह हादसा हुआ। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बालावाली-मंडावर मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीण बिजली विभाग के अफसरों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। पोस्टमार्टम न कराने के आश्वासन पर ग्रामीणों करीब साढ़े चार घंटे बाद जाम खोला। थाना मंडावर क्षेत्र की बालावाली चौकी के गांव छकड़ा निवासी राकेश की 22 वर्षीय पुत्री रानी गैबलीपुर कन्या डिग्री कालेज में बीए फाइनल की छात्रा थी। रविवार सुबह करीब 10 बजे रानी गांव के नजदीक अपने खेत से चारा लेकर लौट रही थी, इस दौरान 11केवी एचटी लाइन का जर्जर तार टूटकर उसके ऊपर आ गिरा। इसमें छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा की मौत...