प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 26 -- खेत में नलकूप के पास हरा पेड़ एचटी लाइन में छू रहा था, जिसे युवक हटाने लगा। इसी बीच सप्लाई चालू हो गई और उसकी करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। लीलापुर थाने के डिहवा निवासी 42 वर्षीय शिवबदन वर्मा राजगीर था। घर से करीब दो सौ मीटर दूरी पर स्थित खेत में जंगली हरा पेड़ एचटी लाइन में छू रहा था। शनिवार को शाम करीब तीन बजे राजगीर पेड़ की डाल को लाइन से हटाने लगा। अचानक सप्लाई चालू हो गई, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। जब तक जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे उसकी मौत हो चुकी थी। घटना से पत्नी चंद्रकली व पांच बेटों के रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया तो पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...