धनबाद, नवम्बर 19 -- कतरास, प्रतिनिधि। श्यामडीह मोड़ में मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा टल गया। यहां पर 11 हजार वोल्ट का विद्युत पोल टूट कर अचानक गिर पड़ा। इसकी चपेट में दो अन्य डीपी के पोल और तार आ गए। चालू स्थिति में बिजली प्रवाहित होने के दौरान पोल सहित तारों का सड़क पर गिरने से गंभीर हादसे की आशंका थी। घटना के समय सड़क से गुजर रहे एक ट्रैक्टर पर चालक तथा उसके चार मजदूर, चौक स्थित सड़क पर खड़े लोग और समीप के दुकानदार बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत बिजली आपूर्ति बंदा दी। पोल गिरने से श्यामडीह, गोपालपुर, फुलवार, बरवाटांड़, रघुनाथपुर सहित आसपास के क्षेत्र अंधेरे में डूब गए हैं। एसडीओ आरके महतो ने बताया कि नुकसान का आकलन कर मरम्मत कार्य तेज कर दिया गया है। बुधवार तक सभी प्रभावित क्षेत्रों में विद्यु...