फतेहपुर, नवम्बर 30 -- मुरादीपुर। कल्याणपुर थाना के ददानखेड़ा निवसी सुजीत बाइक से अपने घर से पहरवापुर खेत में पानी लगाने के लिए पाइप लेने जा रहे थे। बिंदकी-चौडगरा मार्ग के किनारे एचटी लाइन गुजरी है। जिसका तार टूट कर बाइक सवार के ऊपर गिर गया। जिससे बाइक सवार झुलस गया व बाइक में भी आग लग गई मौके पर पहरवापुर निवासी अनिल यादव ने डंडे की सहायता से तार को दूर किया और कार से सीएचसी बिंदकी ले गए। जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालत नाजुक होने पर वहां से भी कानपुर के लिये डाक्टरों ने रेफर कर दिया। हादसे के बाद ग्रामीणों में रोष फैल गया। बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रोड जाम करते हुए हंगामा कर दिया। करीब दो घंटे हंगामा चलता रहा। अधिकारियों के समझाने पर परिजन व ग्रामीण माने। थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर मौजूद थी।...