वाराणसी, दिसम्बर 23 -- वाराणसी। वरुणापार क्षेत्र के अर्दली बाजार एवं आसपास के इलाकों में मंगलवार सुबह 5 बजे से बिजली आपूर्ति बाधित रही। जेई के अनुसार डिठोरी महाल में एचटी केबल में फॉल्ट के कारण सप्लाई ठप हुई। अर्दली बाजार, उल्फत बीबी हाता, विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी में आपूर्ति बाधित रही। जेई सुखदेव रस्तोगी ने बताया कि 9:30 बजे तक फॉल्ट दुरुस्त कर लिया गया था लेकिन अलग-अलग क्षेत्रों में जगह जगह से जम्फर से फॉल्ट होने से आपूर्ति दोपहर 12:36 बजे तक बहाल हो सकी। बिजली गुल होने से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पेयजल से लेकर दैनिक दिनचर्या प्रभावित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...