मधेपुरा, मार्च 26 -- मधेपुरा। बीएनएमयू के अधीन हरिहर साहा महाविद्यालय, उदाकिशुनगंज के प्रोफेसर-इन-चार्ज के दायित्व से प्रज्ञा प्रसाद ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कुलसचिव को दिए पत्र में कहा है कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना द्वारा स्थाई प्रधानाचार्यों की नियुक्ति के लिए चयनित अभ्यर्थियों की तालिका प्रेषित कर दी गई है। प्रोफेसर-इन-चार्ज के दायित्व निर्वहन से उनकी शैक्षणिक गतिविधि प्रभावित हो गई है। इसीलिए उन्हें प्रोफेसर इन चार्ज के दायित्व से मुक्त कर सेवा स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग में शैक्षणिक कार्यों के दायित्व निर्वहन के लिए किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...