मधेपुरा, नवम्बर 26 -- कुमारखंड,निज संवाददाता ।प्रखंड के रानीपट्टी स्वास्थ्य उपकेंद्र (एचएससी) का स्वास्थ्य प्रबंधक ने निरीक्षण किया। बीएचएम कुमार धनंजय ने निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी, दवा, स्टोर रुम, साफ सफाई, रोस्टर पंजी, दवा की उपलब्धता सहित अन्य पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने मौजूद एएनएम और सीएचओ को ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म और केंद्र की साफ सफाई, दवा का रख-रखाव सहित स्वास्थ्य से संबंधित अन्य प्रकार के निर्देश दिए। इस दौरान स्वास्थ्य उपकेंद्र पर इलाज कराने पहुंचे मरीजों से भी केंद्र और कर्मी के बारे में फीडबैक लिया। मौके पर एएनएम अर्चना कुमारी, प्रियंका कुमारी व मरीज मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...