बागेश्वर, मई 31 -- कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत द्वारसों गांव निवासी एक एचएम डिग्रीधारी युवक ने फांसी का फंदा लगाकार आत्महत्या कर ली। वह दिल्ली में एक होटल में जॉब करता है। दो महीने पहले ही घर आया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय सौरभ मेहरा पुत्र पूरन सिंह मेहरा एचएम की पढ़ाई के बाद दिल्ली जॉब करने चला गया। दो महीने पहले ही वह घर आया था। एक महीने पहले ही उसने बुलेट बाइक खरीदी थी। शनिवार की सुबह वह ठीक था। इसी दौरान वह अपने कमरे में चला गया। काफी देर तक दिखाई न देने पर उसका चचेहरा भाई ढूंढते हुए किचन में पहुंचा। अंदर सौरभ फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। आनन-फानन में परिजन उसे फंसे से नीचे उतारकर जिला अस्पताल लाए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन ...