संभल, नवम्बर 17 -- बाल दिवस के उपलक्ष्य में एचएम ग्लोबल स्कूल में विभिन्न सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों के साथ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में बच्चों के उत्साह और उमंग का अनोखा नज़ारा देखने को मिला। कार्यक्रम के तहत 100 मीटर दौड़, 500 मीटर दौड़, टग ऑफ वार, फ्रॉग रेस सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिताओं में बच्चों के जोश और प्रतिभा ने सभी का मन मोहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जमाल उद्दीन साहब ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बाल दिवस का महत्व समझाया। वहीं प्रबंधक श्री शकीबुरहमान एवं श्री लबीबुरहमान ने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के समापन पर सभी विद्यार्थियों को फलाहार वितरण किया गया। इस अवसर पर...