मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरीगामाडीह के प्रधानाध्यापक अमोद कुमार शाही सेवानिवृत्त हो गए। उनके सम्मान में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं और अतिथियों ने उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही सुखमय भविष्य की कामना की। बीइओ मंजू कुमारी ने कहा कि अमोद कुमार शाही ने लंबे समय तक विद्यालय के विकास और बच्चों के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिये। अमोद कुमार शाही ने कहा कि उन्होंने सदैव कर्तव्य पथ पर चलते हुए विद्यालय और विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी। कार्यक्रम का संचालन बैद्यनाथ सिंह और धन्यवाद ज्ञापन पूर्व डीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...