मधुबनी, जून 15 -- लदनियां। प्रखंड की बेलाही पंचायत के गाढ़ा स्थित हाईस्कूल के प्रभारी एचएम रामनाथ रमण को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी विद्यालय की एक छात्रा की माता के आवेदन के आधार पर की गई है। लड़की ने बड़ी बहन के प्रमाणपत्र की मांग एचएम से की। इस दाैरान एचएम ने उसके शरीर को स्पर्श किया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि प्राथमिकी कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हालांकि आरोपित एचएम ने आरोप को राजनीति से प्रेरित व मनगढ़ंत बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...