दरभंगा, दिसम्बर 3 -- दरभंगा। डीईओ केएन सदा के निर्देश पर डीपीओ स्थापना ने सिंघवाड़ा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय लालपुर के प्रधान शिक्षक विमल कुमार को निलंबित कर दिया है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि श्री कुमार की ओर से बीपीएससी की ओर से नियुक्त प्रधान शिक्षक को प्रभार नहीं दिए जाने के मामले को लेकर इन्हें निलंबित किया गया है। आरोप पत्र अलग से निर्गत किया जा रहा है। निलंबन अवधि में श्री कुमार का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय केवटी निर्धारित किया गया है। वहीं दूसरी ओर जाले बीईओ के प्रतिवेदन पर प्रधान शिक्षक (विशिष्ट शिक्षक) चंद्रशेखर कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है। वे प्राथमिक विद्यालय मुरैठा कन्या में पदस्थापित थे। 29 नवंबर को इन्हें न्यायिक हिरासत में लिए जाने की सूचना के बाद डीपीओ स्थापना की ओर से यह निर्देश जारी किया गया ...