रांची, मई 25 -- रांची, विशेष संवाददाता। एचईसी मजदूर संघ की बैठक रविवार को सेक्टर-3 स्थित सीडी-241 संघ कार्यालय में सुनील कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वेतन नियमित करने, पे-स्लिप अपडेट करने, सीपीएफ लोन की बहाली, 2012 प्रोवेशन और 2018 बैच के कर्मचारियों का शीघ्र प्रमोशन, एचईसी में काम करने वाले कर्मचारियों के बच्चों की स्कूल फीस माफी पर जल्द निर्णय लेने की मांग की गयी। संघ के महामंत्री रमाशंकर प्रसाद ने कहा कि हर माह वेतन मिले, प्रबंधन यह सुनिश्चित करे। कारखाने के अंदर सुचारु रूप से भी काम चल रहा है। ज्यादा से ज्यादा वर्क ऑर्डर लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ की केंद्रीय टीम के माध्यम से सरकार से भी एचईसी के रिवाइवल, मर्जर या बैंक गारंटी को लेकर बात चल रही है, जिसमें काफी प्रगति हुई है। उपाध्यक्ष सुनील पांडे...