फरीदाबाद, अगस्त 7 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। देवली रोड स्थित एक विदेशी कंपनी के एचआर हेड से मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस की दो टीमें जगह-जगह दबिश दे रही है। अधिकारियों का दावा है कि पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए 20 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है। पुलिस जांच में जुटी है। साथ ही कार के रिजस्ट्रेशन से भी आरोपियों पहचान करने की कोशिश जा रही है। गौरतलब है कि सोमवार शाम कार सवार हमलावरों ने विदेशी कंपनी डैकी एक्सेज इन्वायरमेंट से छुट्टी कर घर लौट रहे एचआर हैड राकेश कुमार से मारपीट की थी। आरोपियों ने उन्हें लाठी व डंडों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें फरीदाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार को डॉक्टरों ने उनके एक हाथ का ऑपरेशन किया है। बधौला चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार ने बता...