रुद्रपुर, जुलाई 6 -- सितारगंज। पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट सितारगंज के आदेश पर बालाजी एक्शन कम्पनी के एचआर हेड समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रामदुलारे पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम जटपुरा ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसका पुत्र जय सिंह बालाजी एक्शन कम्पनी सिडकुल सितारगंज में मजदूरी कर रहा था। 25 दिसम्बर 2024 को कंपनी गया था। 26 दिसंबर की सुबह जय सिंह के मृत होने की जानकारी मिली। रामदुलारे ने कंपनी के एचआर दिनेश गंगवार, एचआर हेड उमेश त्यागी, ठेकदार लेबर सप्लाई अरुण मिश्रा, मुंशी सूरज पर लापरवाही का आरोप लगाया है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर शनिवार को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...