संतकबीरनगर, अगस्त 15 -- संतकबीरनगर। हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों स्वामी विवेकानन्द, महात्मा गांधी और संत कबीर इकाई के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। नारे लगाते हुए रैली को सफल बनाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश कुमार त्रिपाठी, प्रो. प्रताप विजय, डॉ. शशिकांत राव, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. अमित मिश्रा, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विद्या भूषण, डॉ. मनोज कुमार वर्मा, विजय बहादुर, सुनील, बिंदेश्वर सिंह, अजीत आदि महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...