संतकबीरनगर, अगस्त 19 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को प्राचार्य प्रो. ब्रजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रवेश समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्राचार्य प्रो. ब्रजेश त्रिपाठी ने बताया कि छात्रों के व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए कुलपति सिद्धार्थ विश्वविद्यालय ने प्रवेश की तिथि को बढ़ाकर 30 अगस्त कर दिया है। प्राचार्य ने कहा कि छात्र अब 30 अगस्त तक समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से रिक्त सीटों पर प्रवेश ले सकते हैं। प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय में बेहतर शैक्षिक वातावरण एवं अनुशासन है और छात्र यहां कम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...