लखीसराय, अक्टूबर 5 -- एचआईवी व रक्त जागरूकता कार्यक्रम संपन्न - विद्यार्थियों ने लिया एड्स मुक्त समाज का संकल्प बड़हिया,निज प्रतिनिधि। सदर अस्पताल लखीसराय के तत्वावधान में शनिवार को प्रखंड क्षेत्र स्थित पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय खुटहा में एचआईवी एड्स एवं रक्त जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के रेड रिबन क्लब के नोडल शिक्षक डॉ मनोज कुमार चौधरी तथा सदर अस्पताल के कार्यक्रम प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार लाल के संयुक्त देखरेख में हुआ। कार्यक्रम में पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय खुटहा, उत्तर टोला मध्य विद्यालय एवं हरिजन टोला मध्य विद्यालय के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों में जागरूकता एवं जिज्ञासा का उत्साह देखने योग्य था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं विद्यालय के प्रभारी भागीरथ झा के स...