भागलपुर, अक्टूबर 9 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता रेड रिबन क्लब, भागलपुर द्वारा बुधवार को एचआईवी/एड्स बचाव और नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान कार्यक्रम उच्च विद्यालय दीननगर, पुरैनी में किया गया। इसका नेतृत्व भागलपुर जिला के रेड रिबन क्लब के नोडल पदाधिकारी डॉ. राहुल कुमार ने किया। क्विज के माध्यम से बालक बालिकाओं को एड्स से बचाव के तौर तरीके के बारे में जानकारी दी गई। इस क्विज में 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विजेता 70 विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। स्कूल का कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. गुड्डू कुमार सिंह के नेतृत्व में हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...