लखनऊ, नवम्बर 30 -- विश्व एड्स दिवस आज - अभी तक संक्रमितों को दिन में तीन बार खानी होती थी खुराक - केजीएमयू में चार हजार एचआईवी संक्रमित का चल रहा इलाज लखनऊ। विपुल शर्मा एचआईवी संक्रमितों को अब दिन में दो से तीन बार दवा नहीं खानी पड़ेगी। रोजाना एक गोली खाकर एचआईवी पर काबू पाया जा सकता है। विश्व एड्स दिवस सोमवार को है। यूपी में करीब 35 एंटीरेट्रोवाइरल थेरेपी (एआरटी) सेंटर हैं। इनमें मरीजों को दवा और जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। केजीएमयू के सेंटर को एआरटी प्लस का दर्जा मिला है। यहां करीब 4000 एचआईवी संक्रमित मरीज पंजीकृत हैं। एचआईवी-एड्स का केजीएमयू में इलाज पूरी तरह से नि:शुल्क है। केजीएमयू में एंटीरेट्रोवाइरल थेरेपी (एआरटी) सेंटर के प्रभारी डॉ. डी. हिमांशु ने बताया कि अभी तक एचआईवी संक्रमितों को दिन में दो-तीन बार दवा खानी पड़ती थ...