रिषिकेष, फरवरी 2 -- श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में स्वास्थ्य युवा और स्वास्थ्य राष्ट्र विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें एचआईवी के प्रति जागरूकता पर जोर दिया गया।शुक्रवार को पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई स्वास्थ्य विभाग देहरादून एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला हुई। कार्यशाला संयोजक डॉ. अशोक कुमार मेंदोला ने कहा कि पिछले कई वर्षों से एड्स और एचआईवी को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। कहा कि इसके प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग के विनोद ममगाईं ने कहा कि एक सर्वे के अनुसार 75 प्रतिशत लोग मानसिकता की वजह से अस्वस्थ हैं। मदन शर्मा ने कहा एचआईवी संक्रमित होना ज...