बहराइच, जून 3 -- नानपारा, संवाददाता। नानपारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एचआईवीं काउंसलर के साथ महिला संविदा कर्मी के पति ने गाली गलौज और मारपीट की। काउंसलर ने इसकी शिकायत कोतवाली में की है। शिकायती पत्र में काउंसलर राम छवि यादव ने कहा कि वह लैब टेक्नीशियन क़ो एचआईवीं का डाटा दे रहा था। महिला संविदाकर्मी के पति बिना बताये लैब में घुस गए और बिना कुछ कहे गाली देते हुए मारने पीटने लगे और जान से मारने की धमकी भी दी। उधर संविदा कर्मी के पति ने आरोप लगाया है कि काउंसलर ने पत्नी के साथ गलत व्यवहार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चिकित्सा अधीक्षक ने भी प्रभारी निरीक्षक क़ो पत्र लिखकर मार पीट करने वालों की शिकायत की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संजय कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की जांच अधीक्षक द्वारा कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...