गुड़गांव, अगस्त 12 -- गुरुग्राम। विश्व युवा दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव गुरुग्राम में एचआईवी एड्स जागरुकता अभियान की मंगलवार को शुरुआत करेगी। सोमवार को प्रैसवार्ता में हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. उजिता बालियान कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जागरूकता के करण हम हरियाणा में एड्स को फैलने से रोकने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि मरीजों का मिलना जारी है लेकिन हम सब मिलकर इस वायरस को फैलने से रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही कामयाबी दिलाएगी। उन्होंने लोगों- महिलाओं से अपील की है कि वह अपने युवा बेटा- बेटी से इस वायरस के संबंध में जरूर बताए। डॉ. उजिता ने कहा कि एड्स ग्रस्त मरीज के साथ काम करने, भोजन करने, हाथ मिलाने से कोई खतरा नहीं है। एक अप्रैल 2021 से एक विशेष वित्तीय सहाय...