गुड़गांव, अप्रैल 12 -- रेवाड़ी,संवाददाता। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुजरात के जामनगर क्षेत्र में क्रैश हुए जगुआर विमान में शहीद हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के आवास सेक्टर-18 स्थित परिवारजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने परिजनों से कहा कि आपका बेटा देश के लिए बलिदान देकर अमर हुआ है। मंत्री ने जवान की शहादत को देश के लिए एक प्रेरणा बताया। उन्होंने परिवारजनों को सरकार से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया। मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह क्षेत्र सदैव वीरों व शहीदों का क्षेत्र रहा है। शहीद सिद्धार्थ के नाम पर किसी राजकीय संस्थान का नामकरण करने को लेकर उन्होंने कहा कि यह उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। लेकिन वे परिवार की भावनाओं से सरकार को अवगत कराएंगे। जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसे...