हरिद्वार, दिसम्बर 2 -- हरिद्वार, संवाददाता। राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला की राष्ट्रीय सेवा योजना और विश्व रेड क्रॉस की ओर से विश्व एड्स दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. विनय कुरियाल ने एचआईवी एड्स के कारण, उपचार और निदान की जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. संजीव मेहरोत्रा ने छात्र-छात्राओं को समाज में जागरूकता लाने का संदेश दिया। वरिष्ठ अध्यापक डॉ. युवराज ने छात्र-छात्राओं को एड्स से जुड़े हुए विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। कार्यक्रम में बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की छात्रा पलक पासी और पंचम सेमेस्टर की छात्रा प्रिया अग्रवाल, शालिनी मिश्रा ने एड्स पर अपना भाषण प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...