समस्तीपुर, दिसम्बर 2 -- समस्तीपुर। शहर के राम निरीक्षण आत्मा राम महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम सोमवार को हुआ। अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. दिलीप कुमार ने की। मंच संचालन डॉ प्रेमलता शर्मा ने किया। प्रधानाचार्य, शिक्षक व मुख्य अतिथि पंकज कुमार पांडेय ने दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रधानाचार्य ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि एचआईवी व एड्स समाज के भीतर व्याप्त असहमति, झिझक और असुविधा को दूर करने के लिए हम सभी को मिल कर सहमति और संवेदनशीलता का वातावरण बनाना होगा। प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है, कि वह स्वयं भी जागरूक बने और दूसरों को जागरूक करे। यह भी उल्लेख किया कि प्रेम और करुणा ही ऐसे मूल्य हैं, जो भारत को पूरी दुनिया से अलग पहचान देते हैं। यदि हम इन मूल्यों को व्य...