लखनऊ, दिसम्बर 26 -- मोहनलालगंज, संवाददाता। जालसाजों के खिलाफ 35 लाख रुपए लेकर जमीन का एग्रीमेंट कर ठगी करने का मामला सामने आया है। जालसाजों ने एग्रीमेंट करने के बाद जमीन का बैनामा नहीं किया। मामले में पीड़ित ने जब आरोपियों से रजिस्ट्री कराने के लिए संपर्क किया तो पता चला कि दोनों भाई जालसाजी के अन्य मामलों में पहले से जेल में बंद हैं। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। मोहनलाल गंज पुलिस ने आरोपी भाईयों के विरुद्ध अब तक 57 मुकदमे दर्ज कर लिये हैं। पुलिस ने बताया कि सुभाष मोहाल, सदर कैंट में रहने वाले कर्नल अनिल कुमार जग्गी सेना मेडल ने एच के इन्फ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विनोद कुमार उपाध्याय व उसके भाई प्रमोद कुमार उपाध्याय से पांच हजार वर्ग फीट जमीन चालीस लाख रुपए में खरीदना तय किया था...