लखनऊ, जुलाई 27 -- मोहनलालगंज। गोसाईंगंज के सलेमपुर निवासी अर्जुन सिंह ने दादी सावित्री देवी के साथ बहरौली में अनिल कुमार की जमीन का एग्रीमेंट किया। इसके बाद अनिल ने जमीन एक कंपनी को बेच दी। पीड़ित की तहरीर पर मोहनलालगंज पुलिस ने जमीन खरीदने-बेचने वाले के साथ गवाहों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अर्जुन सिंह ने बताया कि उन्होंने शिवपुरा निवासी अनिल कुमार से जमीन का एग्रीमेंट 21 अक्टूबर 2023 को कराया था। जमीन मालिक अनुसूचित जाति के थे तो उन्होंने डीएम से अनुमति लेने के बाद जमीन का बैनामा करने की बात कही थी। बाद में अनिल ने जमीन आर इन्फ्राटेक के प्रोपराइटर ऋषि सिंह निवासी सुशांत गोल्फ सिटी के हाथों 10 फरवरी 2025 को बेच दिया। पीड़ित ने गोसाईंगंज थाने पर शिकायत की लेकिन सुनवाई न होने पर पुलिस आयुक्त से शिकायत की। जिसके बाद मोहनलालगंज पुलिस ने अ...