लखनऊ, फरवरी 26 -- पारा कोतवाली में महिला ने बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित ने मकान तोड़ कर फ्लैट बनाने के बदले रुपये लिए थे। राजाजीपुरम जलालपुर निवासी प्रिया दीक्षित ने आलमबाग स्थित मकान तुड़वा कर फ्लैट बनवाने के लिए बिल्डर एग्रीमेंट किया था। 15 लाख में बात तय होने के बाद आलमबाग निवासी बिल्डर संजय कुमार को नौ लाख रुपये पीड़िता ने दिए। रुपये लेकर आरोपित ने काम शुरू नहीं किया। टोकने पर टालमटोल करने लगा। दबाव डालने पर संजय ने प्रिया को धमकी दी। यह आरोप लगाते हुए पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...