पटना, नवम्बर 12 -- भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल से भी बेहतर परिणाम एनडीए के पक्ष में आएंगे। बिहार की जनता ने पहले और दूसरे चरण के मतदान में जिस तरह से अपनी सहभागिता दिखाई है, इससे स्पष्ट है एनडीए को जनादेश मिलने जा रहा है। मालाकार ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि मतदाताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के प्रति अपनी आस्था जतायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...