पटना, नवम्बर 11 -- प्रदेश राजद महासचिव भाई अरुण कुमार ने दावा किया है कि समाचार माध्यमों में आए एग्जिट पोल गलत साबित होंगे। मंगलवार को जारी बयान में राजद नेता ने कहा कि यह एग्जिट पोल नहीं, बल्कि एक दल और गठबंधन के पक्ष में दिखाई जा रही है। बिहार की जनता ने इस बार बदलाव के लिए बढ़-चढ़कर मतदान किया है। लगभग 10 फीसदी अधिक लोगों ने मतदान किया है। इसका लाभ राजद और महागठबंधन को होगा। इस बार युवा नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनना तय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...