मुजफ्फर नगर, मार्च 12 -- चरथावल। क्षेत्र के ग्राम कसौली में गुरुवार को भाजपा युवा नेता राजीव पुंडीर भमेला के नेतृत्व में आयोजित होली मिलन समारोह में युवाओं एवं जनप्रतिनिधियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। चरथावल विकासखण्ड के ग्राम कसौली में गोल्डन ग्रीन फार्म में मंगलवार को भाजपा युवा नेता राजीव पुण्डीर भमेला के नेतृत्व में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। सभी ने एक-दूसरे को चंदन लगाया, गले मिले और होली की शुभकामनाएं दीं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम और होली के रंग में सभी झूम उठे। राजीव पुण्डीर ने पर्यावरण के अनुकूल होली खेलने का अनुरोध किया। इस मौके पर प्रताप चौहान, अजय सोम, बादल राजपूत, कुशलवीर, चीनू, अमित धर्मा, विकास आर्य, सुखपाल प्रधान, अंकुर राणा, रवि पुण्डीर आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...