रुद्रपुर, अक्टूबर 7 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कल्याणी नदी के किनारे स्थित झील के पास किए गए अतिक्रमण पर नगर निगम, प्रशासन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए लगभग एक हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। यह कार्रवाई राजस्व ग्राम लमरा में की गई। यहां खसरा संख्या 123 में अतिक्रमण कर अवैध कब्जा किया जा रहा था। अपर जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट और उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी के निर्देशन में राजस्व विभाग, नगर निगम रुद्रपुर, पुलिस विभाग और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाया। राजस्व विभाग ने इस भूमि को अपने कब्जे में ले लिया है। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार दिनेश कुटौला सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। तहसीलदार कुटौला ने बताया कि राजस्व ग्राम लमरा में अवैध रूप से निर...