कटिहार, अप्रैल 22 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के बल्थी महेशपुर गांव में रविवार की रात चोरों ने चार घरों में चोरी का असफल प्रयास किया। चोरों ने बारी-बारी से घरों को अपना निशाना बनाया। लेकिन गृहस्वामी के जागने के कारण चोरों के हाथ कुछ नहीं लग सका। पीड़ित चंदन कुमार सिंह ने बताया कि चोरों ने चोरी की नियत से उनके घर में प्रवेश करने का प्रयास किया। लेकिन घर की महिला के जाग जाने से चोर भाग गए। चोरी की नियत से पहुंचे चोरी की तस्वीर घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें पांच चोर होने की बात कही जा रही है। इसके बाद काली स्थान के पास चोरों ने अरूण सिंह के घर भी चोरी का प्रयास किया। यहां से चोरों ने एक छोटे बक्से की चोरी कर ली। जिसकी तलाशी में चोरों को एक मिट्टी के भगवान की मूर्ति हाथ लगी, जिसे घर के पास छोड़ कर चोर निकल गए। वही स्टे...