हजारीबाग, जुलाई 4 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के दो जगहों पर बुधवार के रात में चोरों ने चोरी के वारदात को अंजाम दिया है। गैड़ा पंचायत के परियोजना प्लस टू हाई स्कूल से चोरों ने स्कूल का रजिस्टर, नगद राशि और मुर्गा दुकान से करीब डेढ़ क्विंटल मुर्गा और नगदी की चोरी हुई है। चोरी के मामले को लेकर परियोजना विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रंजीत कुमार प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि गुरुवार सुबह में विद्यालय पहुंचे। देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। अपने सहयोगी शिक्षक राजेश गुप्ता व व छात्रों के साथ स्कूल का मुआयना किया तो पाया कि कार्यालय एवं प्रधानाध्यापक कक्ष का ताला तोड़कर अलमीरा में रखे कई महत्वपूर्ण पंजी, गार्ड फाइल, नामांकन से प्राप्त नकद 50 हजार रुपये चोरी कर लिया गया। वहीं कार्यालय स...