दरभंगा, अगस्त 19 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। कुशेश्वरस्थान बाजार एवं आसपास के चौक पर एक ही रात चोरों ने सात प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया। इस बाबत पीड़ित दुकानदारों ने थाने में अलग-अलग आवेदन दिया है। जानकारी के अनुसार बस स्टैंड में राजीव साह की पान दुकान तथा कुशेश्वर भोजनालय के सुनील पंडित की दुकान में चोरों ने चोरी की। वहीं, यादव टोल में देबू साह, सोनिया देवी, अजय मुखिया व विपिन पासवान के सर्विसेज सेन्टर की दुकान और सम्राट चौक पर चंदन राम की किराना दुकान में चोरी की। चोरी की घटना से बाजार के दुकानदारों में दहशत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...