अयोध्या, जून 16 -- तारुन। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत टिकरी से अज्ञात चोरों ने तीन किसानों के नलकूप के मोटर खोलकर चुरा ले गये। पीड़ितों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पूर्व ग्राम प्रधान धीरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव निवासी सत्यवीर सिंह,अमर सिंह,सुभाष सिंह के नलकूप के मोटर शनिवार की रात अज्ञात चोर चुरा ले गये। इससे किसानों में नलकूप को लेकर भय व्याप्त हो गया है। घटनाओं की तहरीर पुलिस को दी गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...