मऊ, दिसम्बर 4 -- मऊ,संवाददाता। सरायलखंसी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में चोरी की तीन वारदातों को अंजाम दिया है। चोरों ने अलग-अलग स्थानों से एक जनरेटर, एक ट्रैक्टर और एक मैजिक वाहन चुरा लिया। पीड़ितों ने सरायलखंसी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आरडी पैलेस से शादी समारोहों में इस्तेमाल होने वाला एक बड़ा जनरेटर चोरी हो गया। पैलेस के मालिक आशीष यादव ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में भोर में करीब 3 बजे चोरों को जनरेटर ले जाते हुए कैद किया गया है। वहीं, नौसोपुर गांव में सुनील कुमार पुत्र श्याम लाल के घर के सामने खड़ी मैजिक वाहन को भी चोर चुरा ले गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी बगल के पेट्रोल पंप पर कैद हुआ है। इसी रात नौसोपुर गांव से सुभाष यादव का ट्रैक्टर भी चोरी हो गया। इस संबंध में भी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस पू...