देवरिया, जनवरी 5 -- प्रतापपुर, हिन्दुस्तान संवाद। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मिश्रौली कुर्मी टोला एवं चकरवा टोला प्रेम राय में शनिवार की रात चोरों ने एक साथ पांच घरों को निशाना बनाकर नकदी व जेवरात समेत तीन लाख रुपये से अधिक की चोरी कर ली। ग्रामीणों की सतर्कता से एक चोर को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। मिश्रौली कुर्मी टोला में बुटन पटेल पुत्र शुभं पटेल तथा राजू पटेल पुत्र विश्वनाथ पटेल के घर चोरों ने रात लगभग 12 बजे छत के रास्ते प्रवेश किया। बुटन पटेल के घर से दो मोबाइल फोन, जेवरात, मंगलसूत्र और करीब तीन हजार रुपये नकद चोरी कर लिए गए। करीब एक बजे महिलाओं के जागने पर घटना की जानकारी हुई। छत पर जाने पर टूटी हुई पेटी मिली, जिसके बाद शोर मचाया गया। सूचना पर ग्रामीण जुट गए और 112 नंबर पुलिस को सूचना दी गई। इ...