बलरामपुर, अगस्त 5 -- गैड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। एक ही रात में थाना कोतवाली क्षेत्र उतरौला के दो स्थान पर चोरी हो गई। लोगों ने इसकी शिकायती सूचना चौकी व थाने पर दी। सोमवार रात चोर मोहल्ला गांधीनगर निकट निरीक्षण भवन के श्री शनिदेव मंदिर से तांबा का बड़ा व छोटा कलश, दो पीतल की आरतीदानी जंजीर तोड़कर चुरा ले गए। सुबह जब लोग पूजा करने मंदिर पहुंचे तब इसकी जानकारी हुई। वहीं दूसरा मामला मोहल्ला आर्य नगर का है। लोनियनडीह में खड़ा मुकेश चौहान का ठेलिया भी एक अज्ञात व्यक्ति लेकर चला गया। घटना मोहल्ले के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसकी वीडियो फुटेज और फोटो मुकेश चौहान ने थाने पर उपलब्ध करा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोर को तलाश रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...