दरभंगा, अगस्त 6 -- लहेरियासराय। पतोर थाना क्षेत्र में गत सोमवार की देर रात दो आभूषण दुकानों में चोरी की बड़ी वारदात हुई। इस घटना से स्थानीय व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार उसमा मठ निवासी संजय कुमार की आभूषण दुकान से चोरों ने सोने-चांदी के लगभग 50 लाख के गहने चुरा लिए। संजय ने बताया कि रोज की तरह वे रात को दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह आए तो शटर टूटा था और अंदर का सामान बिखरा हुआ था। उधर, दूसरी दुकान से कितने की चोरी हुई है, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं मिल पायी है। चोरों ने एक और सोने-चांदी की दुकान में चोरी का प्रयास किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में रात्रि गश्ती की व्यवस्था नगण्य है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। इधर, इस घटना की सूचना मिलते ही पतोर थाने की पुलिस दलब-ल के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर द...