मोतिहारी, मार्च 1 -- तुरकौलिया। थाना क्षेत्र के दो जगह से एक ही रात चोरों ने बाइक व स्कॉर्पियो सहित लाखों रुपए मूल्य के सामान की चोरी कर ली। तीन चोरी की घटनाएं बेलवा राय खास गांव में गुरुवार की रात हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेलवा खास गांव के बासुदेव साह के घर के सभी लोग रात में खाना खाकर सो गए थे। इसी दौरान चोर छत के रास्ते घर में घुस गए। कमरे में सोए सदस्यों के दरवाजे को बाहर से कुंडी लगा बंद कर दिया। घर में रखे कीमती समान को चोर चुराकर फरार हो गए। गृह स्वामी किसी रिश्तेदार के यहां गए थे। सूचना पर सुबह आए तो उन्होंने पुलिस को खबर दिया। ऐसे ही उसी गांव के तशरीफ मियां के घर से चोरों ने उनकी बाइक को चुरा लिया। जबकि शंकर महतो के घर में चोर घुसे, लेकिन परिवार वाले के जग जाने से चोर घर से निकलकर भाग गए। कवलपुर से एक स्कार्पियो...