किशनगंज, जुलाई 6 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत बैगना पंचायत के गड़गांव गांव में गुरुवार की रात चोरों ने तांडव मचा दिया। गांव के तीन अलग-अलग घरों को एक साथ निशाना बनाते हुए चोरों ने हजारों रुपये मूल्य के आभूषण, नकदी व कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में चर्चा का माहौल है। पीड़ित परिवार के सदस्य सुंदर यादव ने बताया कि चोरों ने गुरुवार की रात के अंधेरे में सुनियोजित तरीके से घर के मुख्य द्वार को तोड़ा और भीतर घुसकर अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने, नकदी और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। इसी तरह पास के दो अन्य घरों में भी चोरी की घटना हुई है। इंस्पेक्टर सह टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने बताया कि चोरी की घटना के सिलसिले में आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसके बाद से आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी के लिए प...